MOSS/GMP India (hi)

From MozillaWiki
Jump to: navigation, search

यह पृष्ठ अंग्रेजी में भी उपलब्ध है |

"वैश्विक लक्ष्य सहभागी: भारत" ट्रैक किसी भी मुक्त स्रोत/मुफ़्त सॉफ्टवेयर परियोजना के लिए खुला है जो एक ऐसी गतिविधि कर रहा है जो Mozilla के लक्ष्य को अर्थपूर्णता से आगे बढ़ाता है, और जिसके लिए आवेदक भारत में रहते हैं |

परियोजना का मानदंड

पुरस्कार आवेदन परियोजना के एक अग्रणी द्वारा प्रस्तुत किया जाना चाहिए. परियोजना/लोगों को निम्नलिखित मापदंडों को पूरा करने की जरूरत हैं :

  • यह परियोजना एक OSI मुक्त स्रोत और/या एक FSF मुक्त सॉफ्टवेयर लाइसेंस (गैर-सॉफ्टवेयर अपवादों को मामला-दर-मामला आधार पर माना जाएगा) के तहत कुछ सॉफ्टवेयर या सॉफ्टवेयर दस्तावेज लिखने या सुधारने के लिए होना चाहिए |
  • परियोजना का Mozilla के लक्ष्य को लाभ होना चाहिए | यह सामान्य रूप से विशिष्ट Mozilla घोषणापत्र सिद्धांतों या अन्य प्रदर्शित प्राथमिकताओं के लिए परियोजना के उद्देश्य को बांधकर प्रदर्शित किया जाता हैं|
  • ऐसी गतिविधियां जो अपने आप में किसी पुरस्कार के लिए पर्याप्त नहीं हैं, उनमें शामिल हैं :
    • मुक्त स्रोत सॉफ़्टवेयर लेखन (घोषणापत्र सिद्धांत #7 के बावजूद)
    • वेब प्रौद्योगिकियों के साथ कुछ अच्छा बनाना
    • मुक्त स्रोत सॉफ्टवेयर को अन्य भाषा में अनुवाद करना
  • आवेदक भारत का होना चाहिए | जो कि, उन्हें निम्न में से कोई एक जरुर होना चाहिए :
    • भारत का एक व्यक्तिगत निवासी
    • भारत में पंजीकृत एक कंपनी
    • एक छात्र संगठन (एसपीआई, एसएफसी, अपाचे आदि) जो भारत के एक निवासी को अनुबंधित करने के लिए धन का इस्तेमाल करने का इरादा रखते हैं
    • भारत में पंजीकृत एक गैर-लाभकारी संस्था
  • एक व्यापक सॉफ्टवेयर समुदाय में प्रसिद्ध और सम्मानित किसी के द्वारा, जिसका परियोजना एक हिस्सा है विशिष्ट परियोजना गतिविधि का समर्थन (आवेदन पत्र पर) किया जाना चाहिए |

चयन का मानदंड

सभी मानदंड निर्धारक के बजाय संकेतक हैं - इसका मतलब यह है कि वे हमें पुरस्कार देने की संभावना ज्यादा या कम कर देंगे, लेकिन कोई भी एक विशेष परिणाम की गारंटी नहीं देगा |

  • परियोजना Mozilla के लक्ष्य को कितनी प्रगति प्रदान करता हैं?
  • परियोजना में सामान्य रूप से किस प्रकार की प्रतिष्ठा है, यदि कोई हो?
    • इसमें तकनीकी, समावेश और अन्य क्षेत्रों में प्रतिष्ठा शामिल हैं|
    • क्या परियोजना को कोड के अलावा कुछ अन्य लिए जाना जाता है जिस हम पर निर्भर हैं?
  • क्या यह पुरस्कार इस परियोजना पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगा?
  • क्या अनुदान का स्तर लक्षित कार्य के लिए उपयुक्त हैं?
  • क्या वह व्यक्ति (या समूह) जिसको धन प्राप्त होगा उसके पास पूरा करने का पिछला उपलब्धियाँ हैं?

हम MOSS पुरस्कारों के विशाल बहुमत को नियमित होने की बजाय एकमत होने की अपेक्षा करते हैं - अर्थात सामान्य रूप से किसी परियोजना के लिए चल रहे समर्थन की बजाय एक विशेष परिभाषित बात करने के लिए समर्थन हैं| हालांकि एक पिछला पुरस्कार प्रस्ताव, सफल या असफल, फिर से आवेदन करने से एक परियोजना को अयोग्य घोषित नहीं करता हैं|

"वैश्विक लक्ष्य सहभागी: भारत" ट्रैक के लिए न्यूनतम पुरस्कार ₹1,25,000 और अधिकतम ₹50,00,000 हैं|

समिति

इस ट्रैक पर पुरस्कारों का मूल्यांकन करने के लिए हमने 5 प्रतिभागियों की एक चयन समिति का गठन किया हैं:

आवेदन कैसे करें

आवेदन पत्र यहाँ है | प्रथम दौर के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि सितंबर 2017 का अंतिम दिन है ।

यदि आपको अपना आवेदन पूरा करने में सहायता की आवश्यकता है, तो मुख्य पृष्ठ पर परामर्शदाताओं की सूची देखें |

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

एक ‘परोकनकर्ता’ क्या हैं?
हम ऐसे समुहों से आवेदनों का प्रोत्साहन करने के लिए इच्छुक है, जो वर्तमान में Mozilla से नहीं जुड़े है, और उन समुदायों से जो अंग्रेज़ी-भाषी मुखत सॉफ्टवेयर की दुनिया का भाग नहीं हैं| इसलिए, लक्ष्य सहभागियों के आवेदन के लिए Mozillian को उनकी सहायता करने की आवश्यकता नहीं है, जैसा कि मूलभूत प्रौद्योगिकी के आवेदन के लिए करना है | इसके बजाय, उन्हें एक व्यापक सॉफ्टवेयर समुदाय से एक प्रसिद्ध और सम्मानित व्यक्ति द्वारा समर्थन किया जाना चाहिए जिसमें परियोजना एक हिस्सा है, जो सीधे आपके परियोजना से जुड़ा नहीं हैं| यह एक भाषा समुदाय या एक राष्ट्रीय समुदाय हो सकता हैं- आवश्यक नहीं कि यह अंतरराष्ट्रीय मुक्त स्रोत समुदाय ही हो.
कर के बारे में क्या?
प्राप्तकर्ता अपने संबंधित देशों के कर कानूनों और अनुपालन आवश्यकताओं के आधार पर पुरस्कार प्राप्त करने के कर के निहितार्थ को निर्धारित करने के लिए जिम्मेदार हैं | इसके लिए आवेदन की गई राशि को इस प्रकार आकार दिया जाना चाहिए, ताकि किसी भी कर या अन्य देयता का हिसाब रखा गया हो | Mozilla को पुरस्कार देने के लिए कई कारकों के आधार पर MOSS कार्यक्रम में विभिन्न पुरस्कारों के लिए विभिन्न भुगतान तंत्र या कर पात्रताओं का उपयोग करने का अधिकार सुरक्षित रखता हैं|